मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन जुड़ती कड़ियों में आज एक नया मोड़ सामने आया है। मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल पर खंगालती ईडी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुशांत के बिजनस मैनेजर वरुण माथुर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के स्टेटमेंट दर्ज हुए हैं। रजत मेवाती ने आरोप लगाया है कि श्रुति मोदी सुशांत को बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थीं। मार्च में जब सुशांत ने ऐसा करने को कहा तो श्रुति ने रिया को बुलाकर मैटर सॉल्व करवा लिया।
सुशांत और उनके बैंक मैनेजर के बीच 21 मई को मिले नए वॉट्सऐप चैट में सुशांत ने लिखा है, “हाय हर्ष, मैं सुशांत राजपूत हूं। प्लीज जब हो सके फोन करना।”
इसके बाद हर्ष का जवाब आया, “मुझे फॉर्म पर आपके सिग्नेचर की जरूरत होगी। मैं किस ईमेल आईडी पर फॉर्म भेज दूं?”
इस चैट से यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता कि सुशांत अपने अकाउंट में क्या बदलाव करवाना चाह रहे थे। ईडी फिलहाल इस केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved