नयी दिल्ली ।देश में शुक्रवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 80 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 40.12 लाख से अधिक हो गया जबकि 1,023 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गयी।
चालीस लाख से अधिक मामलों के साथ भारत अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 61,49,289 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,86,786 लोगों की इससे जान जा चुकी है।
बतादें कि विश्व में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 40,41,638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,24,638 लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले शुक्रवार सुबह देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए । वहीं, देश में 30 लाख 37 हजार 152 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके चलते ठीक होने की दर 77.15 फीसद हो गई थी, वहीं कोरोना से मृत्यु दर घटकर 1.75 फीसद हो गई है। आइसीएमआर से मिली जानकारी के अनुसार सुबह तक 4 करोड़ 66 लाख 79 हजार 145 नमूनों की जांच की जा चुकी है। गुरूवार को एक दिन में 11 लाख 69 हजार 769 नमूनों की जांच की गई है।
उधर, शुक्रवार सुबह के आंकड़ों में बताया गया था कि 24 घंटों के दौरान जिन 1,096 और लोगों की मौत की जानकारी मिली उनमें अकेले महाराष्ट्र में 391 लोगों ने जान गंवाई। इसी तरह कर्नाटक में 104, तमिलनाडु में 92, उत्तर प्रदेश में 75, आंध्र प्रदेश में 75, पंजाब में 72, बंगाल में 55, मध्य प्रदेश में 30, बिहार में 26, दिल्ली में 19, हरियाणा में 19, छत्तीसगढ़ में 16, गुजरात में 16, राजस्थान में 14, जम्मू-कश्मीर में 11, केरल में 10, तेलंगाना में 10, उत्तराखंड में 9, गोवा में 8, ओडीसा में 8, असम में 7, पुडुचेरी में 7, झारखंड में 6, हिमाचल में 5, चंडिगढ़ में चार, मनिपुर में तीन, त्रिपुरा में तीन, अंडमान में एक की जान गई थी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved