मुंबई बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के तथाकथित सुसाइड कांड में जैसे-जैसे सीबीआई ईडी और नारकोटिक्स के साथ-साथ अब आईबी की भी जांच तेज होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ड्रग एंगल सामने आने के बाद सुशांत मामले को जोर-शोर से उठाने वाली बॉलीवुड की तेजतर्रार अभिनेत्री कंगना राणावत और शिवसेना नेता एवं शिवसेना के मुखपत्र सामना के प्रभारी संपादक संजय राउत के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। वहीं अब संजय राउत और कंगना के बीच चिड़ी जुबानी जंग के बीच अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख भी कूद पड़े हैं। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि कंगना अनाप-शनाप बोल रही है। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही हैं। उन्हें अब महाराष्ट्र या फिर मुंबई में रहने का ही हक नहीं है। कंगना द्वारा मुंबई पुलिस के खिलाफ बोलना बहुत ही गलत बात है। इससे पहले संजय रावत ने धमकी भरे अंदाज में कंगना को मुंबई में नहीं घुसने देने की धमकी दी थी और कंगना ने भी उन्हें ओपन चैलेंज करते हुए 9 सितंबर को मुंबई आने और टाइम शेयर करने तक की चैलेंज कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर आप रोक सको तो रोक लो। कंगना ने इस दौरान पालघर कांड की भी सीबीआई जांच की मांग उठा दी है। कंगना ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के धमकी भरे बयान पर कहा कि मुझे भी पालघर जैसे साधु हत्याकांड की तरह पत्थरों से मारने की धमकी दी जा रही है। मेरे लोकतांत्रिक अधिकार पर सवाल उठाया जा रहा है। मेरे अधिकार पर फैसला ले रहे हैं । एक ही दिन में पीओके से तालिबान हो गए। यानी अभिनेत्री कंगना राणावत और शिवसेना के बीच इस मुद्दे को लेकर अब आर-पार की जंग और तेज हो गई है। संजय रावत ने तो यहां तक कह दिया था कि यह लड़की खुद नहीं बोल रही है, इसके मुंह से बुलवाया जा रहा है। यह एक राजनीतिक सह के तहत कंगना राणावत कर रही है।n
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved