मुम्बई। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने यांत्रिकी और निर्माण क्षेत्र की सबसे अग्रणी देशी बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को पिनाक हथियार प्रणाली की आपूर्ति के लिए ठेका दिया है। एलएंडटी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि ठेके तहत चार रेजिमेंटों के लिए पिनाक लॉन्चर, बैटरी कमांड पोस्ट और संबंधित इंजीनियरिंग सपोर्ट पैकेज (ईएसपी) की आपूर्ति की जाएगी।
निर्माण क्षेत्र की दिग्गज एलएंडटी ने हालांकि, सौदा कितने में हुआ है इस बात की जानकारी शेयर बाजार को नहीं दी है। लेकिन कहा कि अनुबंध ‘महत्वपूर्ण’ श्रेणी के तहत आता है, यानी इसका मूल्य 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved