• img-fluid

    बैनंगगा नदी में स्नान करते बहे दो युवको का मिला शव 

  • September 04, 2020
    सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगवानी में गुरूवार को अमरपाटन सतना निवासी जैन परिवार के दो युवक बैनगंगा नदी में बह गए थे। दोनों युवकों के शव शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दल ने बैनगंगा नदी से निकाल लिये हैं।
    बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मुंगवानी के योगेन्द्र जैन के यहां पर (अमरपाटन) सतना जिले से जैन परिवार आया था। इस परिवार के सदस्य  ग्राम में स्थित बैनगंगा नदी घाट पर स्नान करने गया था। इस दौरान पानी का तेज प्रभाव होने के कारण चार युवक नदी में बह गए थे जिनमें से हर्ष जैन (14) निवासी मुंगवानी, रिषभ गुप्ता (24) निवासी अमरपाटन को मौके पर मौजूद ग्रामवासियों व कोटवार आनंद व अर्पित जैन ने बचा लिया था।
    आगे बताया गया कि अन्य दो युवक अपूर्व जैन पिता संदीप (21), सिद्धांत जैन पिता अक्षय जैन (27) नदी के तेज बहाव में बह गए थे। पुलिस एवं बाढ, आपदा एवं राहत के लिए गठित रेस्क्यू दल द्वारा देर रात तक मौके पर लगातार सर्चिंग की गई, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला था। बताया गया कि कलेक्टर डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार रेस्क्यू टीम प्रभारी लक्ष्मी बगोठिया पीसी एसडीईआरएफ एवं सैनिक ललित, सैनिक अनिल , सैनिक शीलचंद, सैनिक मुकेश, सैनिक गुलाब, सैनिक सरिता, सैनिक गायत्री, सैनिक रंजना मय रेस्क्यू सामग्री के  शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे एवं नदी में बहे युवकों की तलाश शुरू की गई। सर्चिंग दल के लगातार प्रयासों से दोनों डूबे हुए युवकों के शव बैनगंगा नदी से निकाल लिये गए।

    Share:

    बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 634 अंक लुढ़का

    Fri Sep 4 , 2020
    मुम्बई। वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेत तथा मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव की वजह से कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 633.76 अंक यानी 1.63 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved