• img-fluid

    बारामुला मुठभेड़ में एक आतंकी ढ़ेर, मेजर घायल

    September 04, 2020

    बारामुला । बारामुला जिले के येदिपोरा पट्टन इलाके में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर भी घायल हो गया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है, जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।

    बारामुला जिले के येदिपोरा पट्टन इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर सेना की 22 आरआर, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि सेना का एक मेजर भी घायल हो गया है। घायल मेजर को 92 बैस अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।

    Share:

    आजाद नगर थाने के कोरोना वारियर्स की कोरोना से मौत

    Fri Sep 4 , 2020
    इंदौर। कोरोना संक्रमण ने एक और पुलिसकर्मी की जान ले ली। बताया जा रहा है कि बीते चार दिनों से वह निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थे। कोरोना काल में उन्होंने कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर थाने में पदस्थ 38 वर्षीय आरक्षक राकेश सोलंकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved