• img-fluid

    खंडवा के पुराने नौकर को इंदौर लाए… उज्जैन के गुंडे पर श्वान छोड़े थे

  • September 04, 2020


    – शिवसेना नेता की हत्या…
    इन्दौर। उमरीखेड़ा में ढाबा संचालित करने वाले शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या में पुलिस ने देर रात तक कई बिंदुओं पर काम किया, जिसमें अहम दो बिंदु यह रहे कि पुलिस की एक टीम साहू के पुराने नौकर सोनू को खंडवा से लेकर आई और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं उज्जैन के पुराने बदमाश के बारे में पुलिस के पास जानकारी आई है कि वह ओंकारेश्वर जाने के दौरान रमेश साहू से मिला था। इस दौरान विवाद हुआ और साहू ने उसे यह कहते हुए भगाया था कि तेरे से जो हो कर लेना। यही नहीं, उस पर श्वान भी छोड़े थे।
    पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग टास्क पर काम कर रही हैं। क्राइम ब्रांच बिल्डर और उज्जैन के गुंडे सहित खंडवा से लाए गए नौकर से पूछताछ कर रही है, जबकि एसएसपी शशिकांत कनकने और तेजाजी नगर टीआई सहित हीरानगर थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी की टीमें अलग-अलग टास्क पर काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उज्जैन के एक बदमाश से साहू का पुराना विवाद था। 1 महीने के भीतर वह उज्जैन से गुर्गों के साथ ओंकारेश्वर आश्रम में गया था। इस दौरान वह साहू के ढाबे पर रुका था। यहां दोनों का विवाद भी हुआ। गुंडे को उसके गुर्गों के सामने साहू ने भला-भुरा कहा था। इसके बाद श्वान भी छोड़े थे। पुलिस को लग रहा है कि हो सकता है उस खुन्नस ने हत्या का रूप लिया हो। इस गुंडे का हत्या में कितना हाथ है यह अभी कहा नहीं जा सकता, क्योंकि मुखबिर यह बात क्राइम ब्रांच को बता रहे हैं, जिसकी कडिय़ां जोड़ी जा रही है। इससे उज्जैन रोड और ढाबे वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

    इस बिंदु पर भी जांच
    उधर थाना प्रभारी आरएन भदौरिया ने बताया कि वर्ष 2010 में रमेश साहू ने कजलीगढ़ के पास इन्दौरी बिल्डर मनीष बजाज और पूर्व पार्षद अनवर कादरी से 12 एकड़ जमीन (कीमत डेढ़ करोड़) का सौदा किया था। साहू ने कुछ राशि ले भी ली थी, लेकिन कब्जा नहीं छोड़ रहा था। हालांकि कादरी और बजाज से तेजाजीनगर थाने में लंबी पूछताछ की गई। दोनों ने ही इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं बताया। इस बीच पुलिस मनीष बजाज के सार्थक काम्प्लेक्स की उन दुकानों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है, जो साहू ने उससे खरीदी थीं। सूत्रों का कहना है कि साहू का इन दुकानों पर कब्जा नहीं था, लेकिन उसके पास रजिस्ट्री थी।

    शेलसिटी के पास भी विवाद
    बताया जा रहा है कि रमेश साहू से खंडवा रोड पर शैलसिटी के समीप भी सिंधी समाज के कॉलोनाइजर की एक जमीन का विवाद चला रहा था। इसमें भी जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी। उधर पड़ाव गरबरी में भी लोधी समाज के लोगों से जमीन को लेकर विवाद था, जो पिछले साल ही निपटा था।

    Share:

    बारामुला मुठभेड़ में एक आतंकी ढ़ेर, मेजर घायल

    Fri Sep 4 , 2020
    बारामुला । बारामुला जिले के येदिपोरा पट्टन इलाके में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर भी घायल हो गया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved