• img-fluid

    घटिया चावल मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने जताई बड़े घपले की आशंका, सीबीआई जांच की मांग दोहराई 

  • September 04, 2020
    भोपाल। घटिया चावल मामले में प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक तरफ सीएम शिवराज ने सख्त रवैया अपनाया है। सीएम ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं कांग्रेस भी लगातार आरोप लगा रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने भी प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले में बड़े घोटाले की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग दोहराई है।
    पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश की भोली-भाली और गरीब जनता को सड़े और पशुआहार में उपयोग वाले चावल को बांटे जाने के आपराधिक प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दोबारा मांग की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना काल को अवसर में बदलने जो घटिया काम गरीबों के साथ किया गया है उसकी शिकायत वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे। जनता के स्वास्थ्य के साथ किये गये इस खिलवाड़ के कारण प्रदेश की राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हुई है।
    अजय सिंह ने कहा इतने बड़े प्रकरण में केवल एक अधिकारी को सस्पेंड कर और अन्य से दो संविदा कर्मियों को नौकरी से निकालकर शिवराज सिंह ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने का ही काम किया है। मैने पांच दिन पहले विगत 30 अगस्त को मीडिया के माध्यम से इस पूरे प्रकरण को उजागर करते हुए सी.बी.आई. जांच की मांग की थी। केन्द्र सरकार विगत 23 जुलाई से मध्य प्रदेश सरकार को लगातार लिख रही है कि गधे, घोड़ों,भेड़, बकरियों और मुर्गियों को खिलाने लायक इस चावल को बांटने पर तत्काल रोक लगाई जाये। आश्चर्य है कि शिवराज सिंह ने इस पत्र पर षडयंत्रपूर्वक कोई कार्यवाही नही की। उल्टे तथाकथित 37 लाख नये गरीबों को यह चावल बांटने के लिए समारोह पूर्व पर्ची बांटने का निर्देश सभी कलेक्टरों और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र भेजकर दिया है।
    सिंह ने कहा कि यह प्रकरण केवल बालाघाट या मंडला का नहीं है। पूरे प्रदेश में यह चावल बांटने के लिए भेजा जाता है। सरकार हर साल लगभग 50 लाख क्विंटल धान का उपार्जन करती है। यह धान कटनी, मंडला, बालाघाट, सिवनी आदि जिलों की मिलों में चांवल निकालने के लिए भेजा जाता है और उससे प्राप्त चांवल को प्रदेश के गरीबों में बांटा जाता है। लेकिन सरकार की मिलीभगत से अच्छा चावल तो बाजार में बेच दिया गया और यूपी, बिहार आदि से रिसाइकिल्ड किया हुआ पशुओं के खाने वाला सस्ता चांवल खरीद कर उचित मूल्य की दुकानों में सप्लाई कर दिया गया। यह चावल धान से भी कम दर एक हजार रूपये प्रति क्विंटल पर मिल जाता है ।
    उन्होंने कहा कि जनता को धोखा देने वाले इस कृत्य में बहुत बड़े घपले की बू आ रही है। यह घपला व्यापम कांड, सिंहस्थ घोटाला, ई-टेंडर का घपला, डम्पर कांड, अवैध उत्खनन आदि घोटालों से बड़ा हो सकता है। इसलिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गरीब मजदूरों को बांटे गये घटिया चांवल कांड की सी.बी.आई.जांच की मांग दोहरा कर रहा हॅू ताकि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रकरण की वास्तविकता सामने आ सके। मेरी यह भी मांग है कि जब तक जांच पूरी नही हो जाती तब तक 37 लाख नये गरीबों में चावल न बांटा जाये। केवल गेंहू – दाल का वितरण किया जाये।

    Share:

    क्या कार चलाते या फिर साइकलिंग करते वक्त मास्क न पहनने से कट सकता है चालान ? बताया स्वास्थ्य मंत्रालय ने

    Fri Sep 4 , 2020
    नई दिल्ली। मास्क और सैनिटाइजर आज कल की अहम ज़रूरत बन गए है। केंद्र से आदेश के अनुसार सभी सार्वजिन स्थानों पर मास्क पहना अनिवार्य है। हाल में बड़ी तादाद में लोगों ने कार चलाते वक्त मास्क न पहने होने पर चालान की शिकायतें की थीं। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार चलाते या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved