• img-fluid

    बांग्लादेश में हिंदू विधवाओं को मिला पति की जमीन में हिस्सेदारी का अधिकार

  • September 04, 2020


    ढाका । इस्लामिक देश बांग्लादेश में पहली बार हिंदू विधवाओं को उनके पति की कृषि भूमि और गैर कृषि भूमि, दोनों में ही हिस्सेदारी का अधिकार मिलेगा। बांग्लादेश के हाईकोर्ट ने हिंदू महिलाओं के हक में फैसला दिया है।

    इस संबंध में मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के हाईकोर्ट ने कहा कि हिंदू विधवाओं को अपने पति की जायदाद पर पूरा हक है। फिर वह चाहे कोई भी संपत्ति हो, इसमें कृषि और गैर कृषि भूमि में कोई भेद नहीं किया गया है। मौजूदा मानकों के तहत हिंदू विधवाओं को बांग्लादेश में उनके पति का घर तो जायदाद में मिल सकता है लेकिन कोई कृषि योग्य या गैर कृषि भूमि उनके नाम नहीं की जाती है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के आदेश में कहा गया कि हिंदू विधवाओं को अपने पति की कृषि योग्य या गैर कृषि भूमि रखने का अधिकार होगा। उन्हें अपने जीवनकाल में अपनी वैध जरूरतों के लिए इसे बेचने का भी अधिकार हासिल होगा। हाईकोर्ट ने यह फैसला एक बांग्लादेशी नागरिक ज्योतिंद्रनाथ मंडल की एक सिविल रिविजन पिटिशन पर दिया।

    Share:

    118 चीनी एप पर पाबंदी लगने के बाद चीन की बौखलाहट बाहर आई

    Fri Sep 4 , 2020
    बीजिंग । भारत द्वारा 118 और चीनी एप पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद चीन का विरोध सामने आया है । चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा का दुरुपयोग कर चीनी कंपनियों पर अंधाधुंध प्रतिबंध लगा रहा है। गाओ का कहना है भारत-चीन के आर्थिक व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved