मुंबई । शेयर बाजार में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 95.09 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,990.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7.55 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,527.45 के स्तर पर बंद हुआ.
उल्लेखनीय है कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 79.77 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,165.80 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 31.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,566.20 के भाव पर खुला था. गुरुवार को कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, भारती इंफ्राटेल, ग्रासिम, यूनाइटेड ब्रेवरीज, टाइटन कंपनी, यूपीएल, मैक्स फाइनेंशियल, बायोकॉन, टेक महिंद्रा, बाटा इंडिया, विप्रो, इंटरग्लोब एविएशन, आयशर मोटर्स, भेल, एसआरएफ, नेस्ले, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, हेवेल्स इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, वोल्टास, मारूति सुजूकी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, अडानी पोर्ट्स, जुबलिएंट फूड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, ग्लेनमार्क, टीसीएस, अशोक लीलेंड महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल मजबूती के साथ बंद हुए.(
वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आरबीएल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिंद्रा, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, वेदांता, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, डिवीस लैब्स, ब्रिटानिया, बंधन बैंक, एनएमडीसी, भारत फोर्ज, पीवीआर, केनरा बैंक एनटीपीसी गिरावट के साथ बंद हुए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved