रामेश्वर धाकड़
भोपाल। प्रदेश में मंत्रियों के बंगलों को लेकर सियासत चल रही है। कमलनाथ सरकार के कुछ मंत्रियों ने अभी तक बंगले खाली नहीं किए हैं, जिस वजह से शिवराज सरकार के ज्यादातर नए मंत्रियों को अभी तक बंगले आवंटित नहीं हुए हैं। ऐसे में कुछ मंत्री विधानसभा विश्राम गृह से ही मंत्रालय चला रहे हैं। विमुक्त घुमक्कड़ विभाग के मंत्री रामखेलावन पटेल राजधानी में डीबी मॉल के पीछे स्थित होटल 9 मसाला स्ट्रीट के पास बैठकर ही मंत्रालयों को चला रहे हैं। पटेल को विधानसभा विश्राम भवन में कक्ष आवंटित है।
रामखेलावन पटेल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुम्मकड़ एवं अद्र्धघुम्मकड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास के राज्यमंत्री हैं। भोपाल में वे 9 मसाला स्ट्रीट में बैठकर ही अफसरों से मुलाकात करते हैं और नेता, समर्थकों से मिलते हैं। उनके लिए चाय-नाश्ता और खाने की व्यवस्था भी होटल 9 मसाला स्ट्रीट से होती है। दो महीने पहले राज्यमंत्री बने रामखेलावन पटेल का भोपाल में पता अब विधानसभा विश्राम गृह न होकर 9 मसाला स्ट्रीट हो गया है। मंत्री से मिलने के लिए जिलों से भोपाल आने वाले नेता, अधिकारी, समर्थक एवं आम लोग अब सीधे होटल 9 मसाला स्ट्रीट पहुंचते हैं। मंत्री अगर भोपाल में होते हैं तो वे ज्यादातर समय होटल 9 मसाला स्ट्रीट के पास ही मिलते हैं। इस संबंध में मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके कार्यालय से बताया गया कि होटल 9 मसाला स्ट्रीट के दूसरे हिस्से में भोपाल हाट है। जो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन है। पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री भी हैं। उल्लेखनीय है कि भोपाल हाट ग्रामीण हस्तशिल्पकारों के उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए राजधानी में प्लेटफार्म देता है। यहां आए दिन आयोजन होते हैं। जिससे विभाग को कमाई भी होती है। फिलहाल भोपाल हाट के एक हिस्से पर मंत्री ने डेरा जमा लिया है। मंत्री की अनुपस्थिति में उनका स्टाफ और समर्थकों का जमावड़ा रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved