– अंधविश्वास में हुआ अंधा
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दिल दहला देने वाली घटना में अंधविश्वास के अंधे पति ने पत्नी का गला काटकर कुलदेवी को चढ़ा दिया। दरिंदे पति ने शव को घर में दफना भी दिया था। बेटे सुरेश केवट ने घर पहुंचने पर पिता के हाथ में कुल्हाड़ी देखी। उसने शोर मचाकर घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती पति वहां से फरार हो गया था। घटना के बाद से ही वह फरार है, जिसकी तलाश में जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी दरिंदे पति ने कुलदेवी को बकरे की बलि चढ़ाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved