img-fluid

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुई एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे

September 03, 2020
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे ढाई महीने हो चुके है, लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि अभिनेता ने आखिर सुसाइड क्यों किया? वहीं दुनियाभर में उनके फैंस उनके लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे है।  इन सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी उन्हें मिस कर रही है। उन्होंने एक बार फिर सुशांत का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही अंकिता ने एक भावुक नोट भी लिखा है। अंकिता ने लिखा-‘कितना सुंदर तरीके से यह लिखा और व्यक्त किया गया है. इन यादों के लिए धन्यवाद। सुशांत तुम्हें हम और तुम्हारे फैन्स काफी मिस करेंगे।’ इसके साथ ही अंकिता ने आगे लिखा-‘काश तूने ये उड़ान  भरी ही ना होती यार मेरे ,या फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे। तुझे ऊंचा उड़ता देख कर। इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार। क्यूंकि जब तू यहाँ ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हंसते थे हम, गाते भी थे,किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे। क्या हुआ जो ये हंसता हुआ सपनों को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हंसेगा, ना रोयेगा फिर कभी ना जिएगा बस सोयेगा। उसकी इस नींद को सुकून दे या रब।’
अंकिता ने अपनी इस पोस्ट के आखिरी में लिखा-‘ इस वीडियो को आदित्य ने रिकॉर्ड किया था। ये हमारी एक साथ बिताई गई वेकेशन की वीडियो है। तुम्हारी आवाज मेरे दिल में छेद कर जाती है।’ अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत साल 2009 में जी टीवी की धारावाहिक पवित्र रिश्ता  के सेट पर पहली बार मिले थे। धारावाहिक में दोनों लीड रोल में थे। शूटिंग के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने खुल्लम खुल्ला एक -दुसरे से अपने प्यार का इजहार भी किया। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन छह साल के लम्बे रिलेशनशिप के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।हालांकि इसकी वजह कभी सामने नहीं आई। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। इधर सुशांत का नाम अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से जुड़ने लगा था। लेकिन अचानक 14 जून, 2020 को खबर आई कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया है।कुछ लोग इसे मर्डर तो कुछ लोग सुसाइड तो वहीं कुछ लोग उन्हें क्लस्ट्रोफोबिया का शिकार बता रहे हैं।फिलहाल इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है कुछ लोग इसे मर्डर तो कुछ लोग सुसाइड तो वहीं कुछ लोग उन्हें क्लस्ट्रोफोबिया का शिकार बता रहे हैं।वहीं अंकिता  सुशांत के लिए लगातार न्याय की मांग कर रही है।

Share:

पूर्वोत्तर में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि, संख्या 1,48,124 हुई

Thu Sep 3 , 2020
गुवाहाटी । सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जबकि, तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved