मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आये दिन नए पहलु जुड़ रहे हैं। केस कि शूट तब हुई जब उनके घर वालो ने सुशांत की आत्महत्या को हत्या का नाम देने के लिए आवाज़ उठाई। उन्होंने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया को उनकी मौत का कारण बताया। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केके सिंह, सुशांत के पिता, ने पुलिस को बयान में कहा कि सुशांत की मौत आत्महत्या ही हो सकती है।
सुशांत के पिता ने बीते दिनों रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं, पुलिस को दिए बयान में कुछ और ही कहा है। केके सिंह ने अपने बयान में कहा- “मैं नहीं जानता कि मेरे बेटे ने सुसाइड क्यों किया। उसने कभी किसी तरह के तनाव या डिप्रेशन के बारे में बात नहीं की थी। मुझे सुशांत की मौत को लेकर किसी से शिकायत नहीं है, न ही संदेह है। मुझे लगता है कि सुशांत ने उदासी के कारण आत्महत्या की। मैं पिछले साल13 मई को उससे मिला था, जब वो पटना किसी मुंडन कार्यक्रम में आया था। मैं और सुशांत व्हाट्सऐप पर बात करते थे। मुझे 14 जून 2020 को टीवी के जरिए ये खबर मिली कि सुशांत ने अपने फ्लैट में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, ये सुनकर मैं बेहोश हो गया।”
इससे पूर्व सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने दिए बयानों में स्वीकार किया कि सुशांत ने बताया था कि वह डिप्रेशन में है और 2013 में उसने साइकेट्रिस्ट से सलाह भी ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved