मुंबई । आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125.85 अंक यानी 0.32 फीसदी ऊपर 39211.88 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.27 फीसदी यानी 31.20 अंकों की बढ़त के साथ 11566.20 के स्तर पर खुला.
इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र से 185.23 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 39,086.03 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 64.75 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 11,535 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 8.16 अंकों की कमजोरी के साथ 38,892.64 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,141.84 तक चढ़ा जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,736.22 रहा.
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 8.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,478.55 पर खुला था और 11,554.75 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,430.40 रहा.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, भारती इंफ्राटेल, इंटरग्लोब एविएशन, ग्रासिम, मदरसनसुमी, अशोक लीलेंड, यूपीएल, मैक्स फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स, इंफो एज, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एचपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारूति सुजूकी, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अरोबिंदो फार्मा, आईजीएल, लार्सन, बजाज ऑटो और हेवेल्स इंडिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं, टाटा मोटर्स, सिप्ला, हिंडाल्को, गेल, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, आईओसी, आईटीसी, इचर मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, कोटक बैंक, जी लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिन्सर्व, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले इनमें मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी और मेटल शामिल हैं। वहीं, प्री ओपन के दौरान सुबह 9.13 बजे सेंसेक्स 79.77 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के बाद 39165.80 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 64.75 अंक यानी 0.56 फीसदी ऊपर 11535 के स्तर पर था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved