img-fluid

आयकर विभाग ने अब तक जारी किए 98,625 करोड़ रुपये के टैक्‍स रिफंड

September 03, 2020

नई दिल्‍ली। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 26.02 लाख करदाताओं (टैक्‍सपेयर्स) को 98,625 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2020 से 1 सितम्बर , 2020 के बीच ये रिफंड जारी किए गए हैं।

आयकर विभाग ने जारी बयान में बताया है कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2020 से एक सितम्बर , 2020 के बीच करीब 98 हजार 625 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। ये रिफंड 26.2 लाख करदाताओं को जारी किया गया है। इस तरह कुल रिफंड में आयकर रिफंड का हिस्सा 29 हजार 997 करोड़ रुपये और कॉर्पोरेट टैक्स का हिस्सा 68 हजार 628 करोड़ रुपये है।

गौरतलब है कि प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने आयकर के 24 लाख 50 हजार 41 मामलों में और कॉर्पोरेट टैक्स के एक लाख 68 हजार 421 मामलों में ये रिफंड जारी किए गए हैं। ज्ञात हो कि कोविड-19 के संकट की वजह से पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। उसके बाद सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए तमाम कदम उठाए। वहीं आयकर से कहा गया था कि वे जल्द से जल्द रिफंड जारी करें, ताकि लोगों को हाथों में पैसे आएं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

दिल्ली एनसीआर को 8,048 बिस्तर वाले 503 आइसोलेशन कोच उपलब्ध करा रहा उत्तर रेलवे

Thu Sep 3 , 2020
नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर के लोगों को अतिरिक्‍त स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्‍य से उत्‍तर रेलवे ने राज्‍य सरकार की मांग पर दिल्ली क्षेत्र के 9 विभिन्न स्टेशनों पर कोविड केयर सेंटर के रूप में 8,048 बिस्तरों के बराबर 503 आइसोलेशन कोच उपलब्‍ध करा रहा है। उत्‍तर एवं उत्‍तर-मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved