img-fluid

ब्राजील के एक गांव में आसमान से गिरे पत्थर, लाखों रुपये है इनकी कीमत

September 02, 2020

दुनिया में अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है. कुछ ऐसी ही घटना ब्राजील के गांव में हुई है. मीडिया की खबरों की मानें तो इस गांव में उल्कापिंड गिरे हैं. इनमें सबसे बड़े उल्कापिंड की कीमत तो 20 हजार यूरो बताई जा रही है. भारतीय रुपयों में कहें तो 20 लाख रुपये.

बताया जा रहा है कि आसमान से ये उल्कापिंड santa filomena में 16 अगस्त को गिरे. माना जा रहा है कि ये उल्का पिंड करीब 4.6 बीलियन साल पुराने हैं. ये बहुत ही रेयर उल्का पिंड हैं. इनकी कीमतों हजारों पाउंड्स में होती है.

इस इलाके के एक स्टूडेंट ने बताया कि उन्होंने आसमान में धुआं नजर आया और दिखा कि आकाश से पत्थर गिर रहे हैं. साओ पाओलो यनिवर्सिटी में कैमिस्ट्री इंस्टीट्यूट के गेब्रियल सिल्वा ने कहा कि संभवत: यह उल्का उस पहले खनिज में से है जिनसे ये सोलर सिस्टम बना है.

वहीं जब स्थानीय लोगों को यह जानकारी कि मिली कि उनके इलाके में आसमान से कुछ गिरा जो कि बहुत कीमती है तो उन्होंने कहा कि यह एक तरह से आसमान से गिरा कैश है.

Share:

निजी कारणों से PV Sindhu उबेर कप से हटीं, डेनमार्क ओपन में खेलना संदिग्ध

Wed Sep 2 , 2020
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन पीवी सिंधू (PV Sindhu) ‘निजी कारणों’ से अगले महीने होने वाले थामस एवं उबेर कप फाइनल्स (Thomas and Uber Cup Finals) से हट गई हैं और उनका डेनमार्क में होने वाले सुपर 750 टूर्नामेंट में खेलना भी संदिग्ध है। थामस एवं उबेर कप 3 से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved