img-fluid

LAC पर तनाव के बीच भारत सरकार ने बैन किए PUBG समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप्स,

September 02, 2020

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई। सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच एक बार फिर भारत सरकार ने 118 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। इससे पहले भी सरकार ने 59 ऐप बैन किए थे बाद में केंद्र सरकार ने 47 ऐप बैन किए थे।

.आज जिन 118 चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया गया है उनमें मशहूर ऐप PUBG भी शामिल है। आईटी मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार PUBG के अलावा, WeChat, Baidu,APUS लॉन्चर प्रो जैसे ऐप को सरकार ने प्रतिबंधित किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता, अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे।

मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें मिली थीं जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं चुराते हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि ये ऐप यूजर्स के डेटा को चोरी कर रहे हैं और उसे भारत से बाहर स्थित अपने सर्वर तक गैर कानूनी तरीके से पहुंचा रहे हैं। सरकार ने कहा कि डेटा की चोरी चिंता का विषय है और इसके लिए आपातकालीन कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि जून के अंत में भारत सरकार ने TikTok के अलावा 58 चीनी ऐप्स को भारत में बैन घोषित कर दिया था, जिसमें ShareIt, UC Browser, Shein, Club Factory, Clash of Kings, Helo, Mi Community, CamScanner, ES File Explorer, VMate जैसे कई ऐप्स भी शामिल थे। बाद में 27 जुलाई को केंद्र सरकार 47 और ऐप्स को बैन कर दिया गया। सरकार ने दावा किया था कि ये सभी ऐप्स कुछ इस तरह की गतिविधियों में शामिल थे, जिससे देश की संप्रभुता और अखंडता, देश की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था आदि के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता था।

Share:

ब्राजील के एक गांव में आसमान से गिरे पत्थर, लाखों रुपये है इनकी कीमत

Wed Sep 2 , 2020
दुनिया में अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है. कुछ ऐसी ही घटना ब्राजील के गांव में हुई है. मीडिया की खबरों की मानें तो इस गांव में उल्कापिंड गिरे हैं. इनमें सबसे बड़े उल्कापिंड की कीमत तो 20 हजार यूरो बताई जा रही है. भारतीय रुपयों में कहें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved