• img-fluid

    शिवपुरीः मॉडल प्रसव केंद्र बना पशु बांधने का स्थान 

  • September 02, 2020
    शिवपुरी। शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम जौराई में गर्भवती महिलाओं के बनाया गया, डिलेवरी सेंटर (अस्पताल) तबेला घर बन गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे मॉडल प्रसव केंद्र के रूप में बनाने के लिए 20 लाख रुपये का बजट खर्च किया लेकिन आज यह प्रसव केंद्र बंद है और यहां पर पशु बंध रहे हैं। इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं को अपने गांव के पास ही प्रसव की सुविधा मिल सके इसलिए इस केंद्र को बनाया गया लेकिन यह मंशा अधूरी पड़ी है। परेशान ग्रामीण महिलाओं को कई किमी दूर जिला मुख्यालय शिवपुरी या बैराड़  अस्पताल पर जाकर अपनी डिलेवरी करानी पड़ रही है।
    यह मॉडल प्रसव केन्द्र काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। यहां पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के अमले की लापरवाही की वजह से प्रसव केन्द्र में इन दिनों ग्रामीण अपने मवेशी बांध रहे हैं। इस गांव के प्रसव केन्द्र पर पदस्थ महिला एएनएम एवं सहायक अपने घर रहकर नौकरी कर रहे हैं जबकि प्रसव के लिए गांव की महिलाओं तथा उनके परिजनों को प्रसव के लिए बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र से लेकर शिवपुरी तक की भागदौड़ करनी पड़ रही है। इस प्रसव केन्द्र को खोले जाने के लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है ये केन्द्र काफी समय से बंद पड़ा है.
    मॉडल प्रसव केन्द्र बनाने में 20 लाख खर्च किए-
    जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जौराई में केन्द्र सरकार की मातृत्व सुरक्षा योजना अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए करीब 20 लाख की लागत से जौराई उप स्वास्थ्य केन्द्र को मॉडल प्रसव केन्द्र बनाया गया था.जिसमें ग्रामीण महिलाओं को सातों दिन 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी  ग्रामीण महिलाओं को गाँव में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता की भेंट चढ़ गई। यह प्रसव केन्द्र पिछले 3 साल से बंद पड़ा हुआ है।
    20 गांवों की महिलाएं परेशान-
    मॉडल प्रसव केन्द्र खुलने से जौराई सहित बीलपुरा, कैमई, धूम, सुमेढ़, नारायणपुरा, रैयन, जारियाकला, आनंदपुर सहित आसपास के 20 गाँव की ग्रामीण महिलाओं को प्रसव सुविधाएं उपलब्ध होती लेकिन केंद्र बंद होने से यहां की महिलाएं परेशान हैं। जनपद सदस्य जौराई रामसिंह का कहना है कि जौराई में पिछले तीन साल से प्रसव केन्द्र का ताला नहीं खुला है यहां पदस्थ स्टाफ बाहर से ही घूम कर चला जाता है जिसकी शिकायत कई बार करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
    शिवपुरी सीएमएचओ डॉ अर्जुन लाल शर्मा ने बताया कि यहां पर बीएमओ को भेज कर मामले की जांच कराते हैं और केंद्र यदि बंद है एवं यहां पर पर पदस्थ स्टाफ नहीं आता है तो हम कार्रवाई करेंगे।

    Share:

    छेडख़ानी के मामले में जेल से छूटे एक तरफा प्रेम में ग्रस्त प्रेमी ने जहर खाया

    Wed Sep 2 , 2020
    नाबालिग लड़की से करता था प्यार, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। छेडख़ानी पास्को एक्ट के मामले में तीन माह जेल काटकर 15 दिन पहले छूटे एक युवक ने कल दोपहर को जहर खा लिया। उसने इस बात की जानकारी अपने भाई को कॉल कर दी। भाई उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने चेक करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved