नई दिल्ली। नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह एवं उत्तर प्रदेश के नोएडा से भाजपा विधायक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । विधायक को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी साथ ही विधायक ने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है। उधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जांच रिपोर्ट एक बार फिर से कोरोना से पॉजिटिव आ गई है, जिस कारण उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। उधर दूसरी तरफ कर्नाटक में कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। योगी सरकार के दो मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 57 और लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। वहीं, इस दौरान 5571 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved