मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में ड्रग एंगल को लेकर एनसीबी की जांच और तेज होती जा रही है। नारकोटिक्स विभाग की कई टीमों ने देर रात एक साथ मुंबई में ड्रग तस्करों के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे हैं । सूत्रों के अनुसार नारकोटिक्स की टीम ने छापे के दौरान सुशांत की संदिग्ध गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई सौविक चक्रवर्ती से जुड़े एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में इसने कबूल किया है कि वह रिया और उसके भाई सौविक चक्रवर्ती के संपर्क में था। उसने यह भी कबूल किया कि वह सौविक चक्रवर्ती को अच्छी तरह से जानता है। इससे नारकोटिक्स के अधिकारी कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद इसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved