टोक्यो । जापान सरकार के शीर्ष प्रवक्ता योशीहिदे सुगा देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के एक फैसले से उनकी राह आसान हो गई है। नेता पद के चुनाव में अब आम कार्यकर्ता वोट नहीं डाल सकेंगे। चुनाव 14 सितंबर को होने की संभावना है। हालांकि, पार्टी में इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है।
यहां मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 71 साल के सुगा बुधवार को औपचारिक रूप से एलडीपी के नेता पद की दावेदारी पेश कर सकते हैं। पार्टी के सबसे बड़े धड़े का समर्थन प्राप्त होने के कारण उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। संसद के निचले सदन में एलडीपी का बहुमत होने के नाते पार्टी के नए नेता का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है।
वहीं, पीएम पद की दौड़ में पूर्व रक्षामंत्री शिगेरू ईसीबा और पूर्व विदेश मंत्री फूमियो किशिदा भी शामिल हैं। ईसीबा और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नेता चुनने की नई व्यवस्था का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह पार्टी और लोकतंत्र के हित में नहीं है। वहीं, पार्टी के महासचिव का कहना है कि पूर्ण चुनाव संपन्न कराने में दो महीने लग सकते हैं, जो देशहित में नहीं है।
बतादें कि 2012 में प्रधानमंत्री एबी शिंजो के सत्ता संभालने के बाद से ही सुगा उनके सबसे करीबी सहयोगियों में से एक हैं। शिंजो ने शुक्रवार को स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी। सुगा से उम्मीद की जा रही है कि वह कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए शिंजो की नीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved