• img-fluid

    जीएसटी संग्रह अगस्त में भी घटा, 86,449 करोड़ रुपये मिला रेवेन्‍यू

  • September 02, 2020

    नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी की वजह से सरकार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के र्मोचे पर तगड़ा झटका लगा है। अगस्‍त महीने में जीएसटी संग्रह 86,449 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 12 फीसदी कम है। ज्ञात हो कि पिछले साल अगस्त महीने में संग्रह 98202 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, इससे पहले जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह 87,422 करोड़ रुपये रहा था। वित्‍त मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

    वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया कि अगस्त महीने में जीएसटी संग्रह 86,449 करोड़ रुपये रहा। इसमें से केंद्रीय जीएसटी मद में 15,906 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तौर पर 21,064 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के मद में 42,264 करोड़ रुपये (19,179 रुपये गुड्स के आयात से) और 7,215 करोड़ रुपये सेस से आए हैं। ज्ञात हो कि सेस में गुड्स के आयात से संग्रहीत 673 करोड़ रुपये शामिल हैं।

    वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगस्त में वस्तुओं के आयात पर राजस्व पिछले साल अगस्त की तुलना में 23 फीसदी कम रहा, जबकि डोमेस्टिक ट्रांजेक्‍शन (सेवाओं के आयात सहित) से हुई कमाई पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी कम रही। उल्लेखनीय है कि 5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स को सितंबर तक रिटर्न फाइल करने में छूट मिली है।

    किस मद में कितना राजस्व

    सरकार ने आईजीएसटी से रेग्युलर सेटलमेंट के रूप में 18,216 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 14,650 करोड़ रुपये एसजीएसटी का निपटारा किया। इसके बाद केंद्र सरकार को सीजीएसटी के रूप में 34,122 करोड़ रुपये और राज्यों को एसजीएसटी के रूप में 35,714 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    BPNL Recruitment ~ भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में भर्तियाँ

    Wed Sep 2 , 2020
    BPNL Vacancy 2020 भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited) ने Sales Development Officer, Sales Manager, Sales Assistant पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे | भारतीय पशुपालन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved