• img-fluid

    श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात बहाल

    September 01, 2020

    श्रीनगर। कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को यातायात बहाल कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वाहनों को आज सुबह लद्दाख की ओर जाने की अनुमति दी गई। इन वाहनों में ज्यादातर आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहन और तेल टैंकरों से लदे ट्रक थे। संभागीय आयुक्त के वैध यात्रा परमिट जारी किए जाने के बाद अब निजी वाहन और यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों को भी आवागमन की अनुमति दे दी गई है।

    वहीं सोनमर्ग में ट्रकों को रोक दिया गया था। इसके पीछे का कारण ट्रकों को जोजिला पास के दूसरी तरफ जाने की अनुमति दिया जाना बताया गया है। उन्होंने कहा कि लद्दाख से कश्मीर की ओर यातायात बहाल करने की अनुमति पर निर्णय बाद में लिया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मार्च से राजमार्ग पर नागरिक यातायात प्रतिबंधित है। केवल चिकित्सीय आपातकालीन मामलों में ही वाहनों को ले जाने की अनुमति है।

    Share:

    CM शिवराज ने अपने निवास पर गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन किया

    Tue Sep 1 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास पर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन पूरे विधिविधान और पूजा के साथ किया। इस अवसर चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी मौजूद थीं। चौहान ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में बने कुंड में श्रीगणेश प्रतिमा का विर्सजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved