• img-fluid

    विलेन के पात्र को जेंटलमैन बना दिया

  • September 01, 2020


    – आज है ख्यात अभिनेता के एन सिंह की जयंती
    इंदौर। अपने समय के अभिनेताओं में एक ऐसा विलेन आया जो हमेशा महंगे सूट के साथ जेंटलमैन बना रहा, बड़ी-बड़ी मूंछों , गंदे कपड़े और चाकू-छुरी की इमेज उसने बदल के रख दी और अभिनय क्षमता के बल पर के. एन. सिंह ने 200 फिल्मों में अपना रंग जमाया ।
    कृष्ण नारायण सिंह का जन्म आज ही के दिन 1 सितम्बर 1908 को देहरादून (यूपी) में हुआ था, 31 जनवरी 2000 को इस फानी दुनिया को अलविदा कह गये, फिल्मों में आने से पहले, के.एन.सिंह देहरादून में वकालत किया करते थे हिंदी सिनेमा में उनकी शुरुआत सुनहरा संसार (1936) से हुई थी के.एन.सिंह का फ़िल्मी सफर नामा दो हिस्सों में है एक आज़ादी से पहले दूसरा आज़ादी के बाद, आजादी से पहले वो विलेन नहीं थे आज़ादी के बाद वो विलेन बने उस दौर के सबसे स्टायलिश विलेन थे, बेहतरीन सूट, सर पर हैट और पाइप पीते और एक खास अंदाज़ में साँस ऊपर खींच कर बोलते के.एन.सिंह ने विलेन को जेंटलविलेन बना दिया अक्सर वो माफिया डॉन के किरदार में नजर आते थे लगभग 60 साल तक 200 फिल्मों में काम किया हिन्दुस्तानी सिनेमा में काम किया। बीते ज़माने की चरित्र अभिनेत्री परवीन पौल से के.एन.सिंह ने शादी की थी। के.एन.सिंह ने हर तरह के किरदारों को जिया। सिंह, हिंदी सिनेमा के उस क्लासिक दौर में विलेन की इमेज को ही बदल डाला।
    – ललिता पंवार को ऐसा थप्पड़ जड़ा की आंख छोटी हो गई
    सिंह ने ललिता पंवार के इतना ज़ोरदार थप्पड़ रसीद किया था कि वो फिल्म सेट पर गिर पड़ी थी उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था और उम्र भर ललिता पंवार को यह थप्पड़ याद रहा। इस हादसे के बाद उनका खौफ कई हिरोइन के मन में समाया था, इस हादसे ने ललिता पंवार की एक आंख को लगभग बंद कर दिया था और आंख छोटी हो गई।

    Share:

    टैक्स माफी का लिखित प्रमाण पत्र मिलने पर ही चलेंगी बसें

    Tue Sep 1 , 2020
      इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते 25 मार्च से बंद प्रदेश की यात्री बस सेवा अभी शुरु नहीं हो रही है। परिवहन यूनियन की छह माह के टैक्स में छूट की मांग के बदले पांच माह के टैक्स की छूट पर सहमति बन गई है, लेकिन इस संबंध में लिखित प्रमाण पत्र मिलने तक प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved