img-fluid

बियर ग्रिल्स के साथ जंगल की सैर पर निकले अक्षय कुमार

September 01, 2020
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार जल्द ही डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इनटू द वाइल्ड’ में बियर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे। ये शो डिस्कवरी पर 11 और 14 सितंबर को रात 8 बजे प्रसारित होगा,जिसमें  अक्षय कुमार खतरों से खेलते नजर आएंगे । अक्षय कुमार इस शो को लेकर बहुत उत्साहित है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शो के टीजर का  एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया, जिसमें वह बियर ग्रिल्स के साथ खतनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा-‘  काफी चुनौतपूर्ण होने वाला हैं…, लेकिन बेयर ग्रिल्स ने ‘एलीफैंट  पूप  टी ‘ के साथ मुझे हैरान कर दिया था। क्या दिन था।’
अक्षय कुमार द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में दोनों ही कलाकार कहीं जंगलों में घूमते, तो कहीं रस्सियों से लटकते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में एक जगह अक्षय और बेयर ग्रिल्स दोनों हाथ में चाय के मग लिए जंगलों के बीच बैठे दिखाई देते  हैं लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली चीज यह है कि इस मग में हाथी के पूप की बनी चाय है। जिसे अक्षय बेहद आराम से पी रहे हैं ।वहीं बेयर ग्रिल्स चुपके से चाय फेंक देते हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ-साथ बेयर ग्रिल्स का अंदाज भी काफी जबरदस्त लग रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले इस शो में बेयर ग्रिल्स के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सुपरस्टार रजनीकांत भी नजर आ चुके हैं। फिलहाल फैंस शो में अक्षय कुमार को देखने के लिए काफी एक्ससाइटेड है और शो का इन्तजार कर रहे हैं।

Share:

कर्नाटक : महिला मंत्री कोरोना संक्रमित पाई गईं

Tue Sep 1 , 2020
बेंगलुरु । कर्नाटक की महिला और बाल कल्याण मंत्री शशिकला जोले कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं, इसके लिए उनका परीक्षण किया गया है। फिलहाल, मंत्री चिक्कोडी तालुक में एक्सम्बा शहर में अपने आवास पर एकांतवास में हैं। उन्होंने सोमवार देर रात ट्वीट कर पुष्टि की कि उन्होंने कोरोना का जो टेस्ट किया था, उसकी रिपोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved