अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ लन्दन में है। वहीं हाल ही में सोनम कपूर डिम्पल कपड़ियां अभिनीत फिल्म ‘टेनेट’ देखने गई, जिसे देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। अभिनेत्री ने अपने इस अनुभव को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। सोनम ने फिल्म से डिंपल कपाड़िया की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘मैं आज टेनेट देखने थियेटर में गई। सबसे पहले तो थियेटर में फिल्म देखने का अनुभव बयां नहीं किया जा सकता। दूसरी बात यह है कि फिल्म में डिंपल कपाड़िया को देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए। सिनेमा और बड़े पर्दे के जादू की तुलना ही नहीं की जा सकती।’
सोनम कपूर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। वहीं सोनम के इस पोस्ट पर मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियां अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रही है। सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली सोनम कपूर बॉलीवुड में अपनी बेबाकी और फैशन सेन्स के लिए जाने जानी जाती है। सोनम कपूर देश में लॉकडाउन लगने से पहले ही भारत आई थी, लेकिन जैसे ही इसमें ढील हुई वह अपने पति के साथ वापस लन्दन चली गई। सोनम कपूर फिलहाल फिल्मों से दूर है वह आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थी।