img-fluid

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36.80 लाख के पार

September 01, 2020


नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सोमवार देर रात तक संक्रमण के 61 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 36.80 लाख से अधिक हो गया जबकि 810 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 65,427 से अधिक हो गयी। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और सोमवार रात फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया। देश में अब तक कोरोना के 28 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक 61,822 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 36,80,995 तथा मृतकों की संख्या 65,427 हो गयी है।

इस बीच राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों की संख्या में मामूली अंतर रहा जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। सोमवार देर रात तक सक्रिय मामले घटकर 7,80,070 पर पहुंच गये। इस दौरान 61,968 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों का आंकड़ा 28 लाख को पार कर 28,34,910 पर पहुंच गया। देश में सक्रिय मामले 21.19 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.70 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.77 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 76.60 प्रतिशत से सुधरकर आज 76.70 फीसदी पर पहुंच गयी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,852 नये मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 10,004, कर्नाटक में 6495, तमिलनाडु में 5956, उत्तर प्रदेश में 4782, पश्चिम बंगाल में 2993, ओडिशा में 2602, केरल में 1530, बिहार में 1324, दिल्ली में 1358, मध्य प्रदेश में 1532, हरियाणा में 1450, गुजरात में 1280 तथा छत्तीसगढ़ में 1103 नये मामले सामने आये।

कोविड-19 महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 11,852 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 7,92,541 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान 11,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 5,73,559 हो गयी है। इस दौरान 184 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24,583 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 72.36 प्रतिशत रह गयी जो रविवार को 72.03 फीसदी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर कल के 3.12 फीसदी से घटकर 3.10 प्रतिशत रह गयी।इस बीच, राज्य में आज सक्रिय मामलों में की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य में आज सक्रिय मामलों में 508 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,94,056 हाे गयी जो रविवार को 1,93,548 थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है। देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले महाराष्ट्र में ही हैं।

Share:

कोविड-19 के संकट का असर, जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रही -23.9 फीसदी

Tue Sep 1 , 2020
– रेटिंग एजेंसियों ने 16 से 25 फीसदी गिरावट का जताया था अनुमान नई दिल्‍ली। आर्थिक मोर्चे पर सरकार को दोहरा झटका लगा है। कोविड-19 संकट की वजह से आठ कोर सेक्‍टर के बाद सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) में ऐतिहासिक गिरावट आई है। वित्‍त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान जीडीपी में 23.9 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved