राजगढ़। जिले के जीरापुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पीपल्दा यात्री प्रतिक्षालय से एक दिन पहले किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों को सौंपा और अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।
थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने सोमवार को बताया कि गत 29 अगस्त को पिपल्याकलां निवासी किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बच्ची बिना बताए घर से गायब हो गई और शंका जाहिर करते हुए बताया कि गांव का रामस्वरुप (25) पुत्र कैलाश सेन उसे बहला- फुसलाकर कर भगा ले गया है। पुलिस ने संदेही आरोपित के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर किशोरी को बाइक से कोटा ले जा रहे आरोपित रामस्वरुप सेन को ग्राम पिपल्दा यात्री प्रतिक्षालय से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त कर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 366, 376, 376 (2) (एन), 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।