लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पांच विकेट से मिली हार पर निराशा व्यक्त करते हुए टी20 कप्तान बाबर आजम के फैसले लेने की क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”ऐसा लग रहा था कि बाबर आजम खोई हुई गाय की तरह लग रहे हों। वह मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि करना क्या है। यह जरूरी है कि बाबर आजम को खुद फैसले लेने चाहिए। इससे आने वाले समय में उनकी कप्तानी बेहतर होगी।”
उन्होंने कहा, ” बाबर को यह समझने की जरूरत है कि उन्हें अभी जो मौके मिल रहे हैं वो आगे हमेशा नहीं मिलेंगे। इसलिए उन्हें अभी इसका फायदा उठाने की जरूरत है।”
अख्तर ने साथ ही असुरक्षित और भ्रमिक स्वभाव के लिए पाकिस्तान की टीम और उसके खिलाड़ियों की भी आलोचना करते हुए कहा, ”पाकिस्तान टीम बायो सिक्योर बबल में खेल रही है, जहां प्रत्येक खिलाड़ी असुरक्षित है। किसी को इस बारे में कोई आइडिया ही नहीं है कि वे अच्छा कप्तान बनना चाहते हैं या अच्छा ब्रांड।”
अख्तर ने कहा, ” भ्रमित चयन, उलझन में प्रबंधन, भ्रमित कप्तान, भ्रमित टीम और हर कोई भ्रमित। इस तरह से टीम नहीं बनती है।”
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट गंवाकर 5 बॉल बाकी रहते ही 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए इयोन मोर्गन ने 33 बॉल पर 66 रन की पारी खेली।
वहीं, पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने 36 बॉल पर 69 और कप्तान बाबर आजम ने 44 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। यह बाबर के करियर का 15वां और हफीज का 12वां अर्धशतक है। इनके अलावा फखर जमां ने भी 22 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए, जबकि क्रिस जोर्डन और टॉम करन को 1-1 विकेट मिला।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टी 20 मैच इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved