• img-fluid

    चीन के साथ सीमा विवाद से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्‍स 839 अंक लुढ़का

    August 31, 2020

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव बढ़ने और उसके विनिर्माण क्षेत्र में स्थिरता आने की वजह से घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क का मूड खराब हो गया। साथ ही प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए मार्जिन नियमों को लेकर अनिश्चिचता से शेयर बाजार मैं बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

    कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 839.02 अंक यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,628.29 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉप एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 305.15 यानी 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 11,342.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

    बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 28 में गिरावट और 2 में बढ़त दर्ज की गई। सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई थी। बता दें कि आज सुबह ही बैंक निफ्टी को 25,000 का लक्ष्य हासिल हुआ था। आज सेंसेक्स ने भी 40,000 का स्तर छुआ था।

    डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 पर हुआ बंद

    वहीं, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और चीन के साथ सीमा पर विवाद होने की वजह से भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.26 प्रति डॉलर पर मजबूती के रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 73.25 प्रति डॉलर का उच्च स्तर तथा 73.80 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। अंत में यह 21 पैसे के नुकसान के साथ 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अडाणी समूह मुंबई हवाईअड्डे की 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा

    Mon Aug 31 , 2020
    नई दिल्‍ली। कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्‍व वाला अडाणी समूह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) की 74 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदेगा। समूह ने कहा कि उसका मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी खरीदने और नियंत्रण हासिल करने का करार हो गया है। अडानी समूह ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है। अडाणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved