img-fluid

टैक्स माफी का लिखित प्रमाणपत्र मिलने पर ही चलेंगी बसें

August 31, 2020

  • साढ़े चार माह से बंद है प्रदेश में 35000 बसों का संचालन
  • यात्री बसें न चलने से पटरी पर नहीं लौट पा रही सार्वजनिक परिवहन

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते 25 मार्च बंद प्रदेश की यात्री बस सेवा अभी शुरु नहीं हो रही है। परिवहन यूनियन की छह माह के टैक्स में छूट की मांग के बदले पांच माह के टैक्स की छूट पर सहमति बन गई है। लेकिन इस संबंध में लिखित प्रमाणपत्र मिलने तक प्रदेश के यूनियन ने बसों का संचालन न करने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा दिए गए मौखिक आश्वासन पर यूनियन बसों को संचालन करने के लिए तैयार नहीं है। परिवहन यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि अब सिर्फ एक ही मांग है, टैक्स छूट की जिसे पूरा करने पर ही बसों का संचालन शुरु होगा। जब तक टैक्स माफी का प्रमाण पत्र नहीं मिलता है, बसों का संचालन न करने का यूूनियन ने फैसला लिया है। प्रदेशभर में 35000 यात्री बसें नहीं चलने से लोगों को किराए की गाडिय़ों और टैक्सियों में ज्यादा रुपए देकर यात्रा करना पड़ रही है। इन टैक्सियों में किराया किलोमीटर के हिसाब से न लेकर मनमाना बुकिंग अमांउट वसूला जा रहा है।

Share:

बिजली कंपनी के टैरिफ का खेल

Mon Aug 31 , 2020
भोपाल। बिजली कंपनी के भ्रमजाल ने हर छोटे-बड़े उपभोक्ता को चपेट में ले लिया है। कागजों में दावे तो 5 से लेकर 6.30 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने के किए जाते हैं, जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। घरेलू उपभोक्ता को प्रति यूनिट कीमत 7 से लेकर 10 रुपए तक चुकाना पड़ रही है। यूनिट की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved