करेली । भारी बर्षा के कारण अतिवृष्टि होने के कारण शक्कर नदी ने अपना विकराल रूप ले लिया है जिससे नरसरा कल्याणपुर रायपुर डोंगरगांव कुढारी चादनखेड़ा जयथारी बेलखेड़ी दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं l किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई है lयहां तक की कई मकान टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए है l इसी तरह लगातार जारी बारिश के कारण लिंगा – भौरझिर के बीच बने सुजान सिंह पटैल मार्ग स्थित गहरा पुल निर्माण के बाजू में जो रास्ता बनाया गया था वह रात में बह गया है। आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग के अंतर्गत रीछा, छीतापार, बीतली, कुसमी, धपारा, सगौरिया, भौरझिर, डुंगरिया, अंडिया, ढोड़ा, केसला, भौरझिर, हेमरा, बडियाघाट आदि दर्जनो गांव को करेली के लिये जोडती थी इसके अलावा खुलरी मे पुल निर्माण के कारण करेली का रास्ता वंद है और भौरझिर नदी भी पुल के ऊपर बहुत से लोगो को रात रुकना पड़ा भोरझिर से गाडरवारा का भी संपर्क टूटा इस कारण इन ग्रामो का संपर्क से टूट गया है। बरमान में भी नर्मदा नदी का जलस्थर लगातार बढ़ने से जीवन अयस्थ व्यस्त हो गया l किनारे के मंदिर डूबने की और है l
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved