– कुछ पंचांगों में तिथियों के हेर-फेर में असमंजस फैलाया, परम्परा अनुसार 10 दिन के बाद ही विसर्जन
इंदौर। दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव का समापन कल अनंत चतुर्दशी पर होगा… हालांकि कुछ पंचांगों में दो दिन चतुर्थी बताई गई है। धर्म शास्त्रों में कल ही विसर्जन को श्रेष्ठ बताया है।
शहर में गणेश जी के विसर्जन की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण व सरकारी गाइड लाइन के चलते सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव नहीं मनाया गया था, केवल घर-घर में ही गणेश चतुर्थी के दिन से बप्पा को लाकर आराधना पूजन किया गया। परंपरा अनुसार 10 दिन तक गणेश जी को घर में रखने के बाद 11 वें दिन बप्पा को भक्तिभाव से विदाई दी जाती है। दस दिन तक चलने वाले गणेश महोत्सव का कल समापन हो जाएगा । गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. जिस घर में गणेश जी की पूजा होती है और गणेश महोत्सव के दौरान नित्य पूजा पाठ और अनुष्ठान किया जाता हैं।
यह रहेगा गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट के अनुसार प्रात:काल का मुहूर्त सुबह 09.10 बजे से दोपहर 01.56 बजे तक इसके बाद दोपहर को 3 बजकर 32 मिनट से शाम के 5 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। फिर शाम को दोबारा 8 बजकर 7 मिनट से रात के 9 बजकर 32 मिनट तक गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved