img-fluid

अमेरिका के केनोशा में कर्फ्यू के बाद भी ट्रंप जाएंगे वहां

August 31, 2020


वाशिंगटन । अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के केनोशा में पुलिस की तरफ से अश्वेत व्यक्ति पर गोली चलाने के विरोध में जारी प्रदर्शनों के कारण मंगलवार तक कर्फ्यू लगा दिया गया है लेकिन इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दौरा पहले से निर्धारित समय पर होने की संभावना है।

इस संबंध में केनोशा पुलिस ने टि्वटर पर कहा कि केनोशा काउंटी में आज रात, रविवार 30 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त और मंगलवार एक सितंबर को शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक आपातकाल जैसी स्थिति रहेगी और कर्फ्यू लागू रहेगा। लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सड़कों से दूर रहने की जरूरत है।

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने इसे लेकर बताया कि राष्ट्रपति मंगलवार को केनोशा का दौरा करने जा रहा हैं। विस्कॉन्सिन के डेमाक्रेटिक गर्वनर टोनी एवर्स ने पत्र लिखकर श्री ट्रंप से शहर के दौरो को लेकर पुनर्विचार करने का आग्रह किया लेकिन श्री डीरे ने रविवार रात कहा कि राष्ट्रपति का दौरा पहले से तय समय पर ही होगा। श्री ट्रंप से जब शनिवार को टेक्सास में एक कार्यक्रम में इस बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि दौरा होने की पूरी संभावना है।

बतादें कि केनोशा में 23 अगस्त को एक पुलिस अधिकारी ने अफ्रीकी-अमेरिकी अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक (29) की पीठ पर गोली मार दी गई थी जिसके बाद अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में नस्लभेद के विरोध में प्रदर्शन जारी है।

Share:

कोरोना का महासंकट : ब्राजील में मरनेवालों की संख्‍या 120828 पहुंची

Mon Aug 31 , 2020
रियो डी जेनेरियो । ब्राजील में पिछले 24 घंटा में कोरोना वायरस से 366 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 120828 पहुंच गयी है। बाजील सरकार ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में 16158 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3862311 हो गयी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved