माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘साजन’ के 29 साल पूरे होने पर माधुरी दीक्षित ने फिल्म से जुड़ी यादें ताजा करते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म के एक सीन की तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर को माधुरी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘ इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैंने तुरंत ही इसका हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी थी। इसकी कहानी रोमांटिक थी, डायलॉग भी पुरजोश और गाने शानदार थे।’
फिल्म ‘साजन’ आज से 29 साल पहले आज ही के दिन यानी 30 अगस्त, 1991 में रिलीज हुई थी। रोमांटिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सलमान खान के अलावा कादर खान ,रीमा लागू और अनजाना मुमताज भी अहम भूमिका में थे। फिल्म में माधुरी पूजा सक्सेना के किरदार में थी, जिसे सागर उर्फ अमन वर्मा(संजय दत्त) से उनकी ख़ूबसूरत रचनाओं के कारण अनदेखा प्यार हो जाता है। फिल्म में सलमान खान आकाश वर्मा और संजय दत्त के बचपन के दोस्त भूमिका में नजर आये थे। फिल्म के गाने भी दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहे।सुधाकर बोकाडे द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन लौरेंस डिसूज़ा ने किया था।यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved