img-fluid

मुख्यमंत्री आवास में फिर घुसा कोरोना, ओएसडी और पीएसओ की रिपोर्ट पॉजिटिव

August 30, 2020

  • छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल घर में आइसोलेट

रायपुर देश भर के साथ ही साथ मध्य प्रदेश से सटे छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है। इन दिनों प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में भी प्रतिदिन लगभग एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं । वहीं अब एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना वायरस घुस गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ की रिपोर्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित यानी पॉजिटिव पाई गई है, जिससे सीएम आवास सहित पूरे प्रदेश भर में खलबली मच गई है। बताया गया है कि इनके संपर्क में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आ चुके हैं । जैसे ही आज पीएसओ और ओएसडी की रिपोर्ट कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद को स्वयं ही 4 दिन के लिए अपने घर में ही आइसोलेट कर लिया है। हालांकि मुख्यमंत्री बघेल की भी कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, लेकिन राहत भरी बात यह है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जैसे सीएम बघेल की रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारियों व पब्लिक को मिली तो उन्होंने भी राहत की सांस ली है। अपने ओएसडी और पीएसओ को कोरोनावायरस की चपेट में आने एवं स्वयं के आइसोलेट में चले जाने की जानकारी सीएम बघेल ने खुद ही ट्वीट करके दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत 2 कर्मचारियों को कोरोनावायरस ने जकड़ लिया था, जिस कारण भी अफरा-तफरी मच गई थी।

असम में भाजपा के तीन और विधायक संक्रमित

दूसरी तरफ असम में भी जानलेवा कोरोनावायरस तेजी के साथ पांव पसारता जा रहा है। असम में भाजपा के तीन और विधायकों की रिपोर्ट कोरोना से पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है । गौरतलब है कि इसके साथ ही असम में अब तक कोरोना के पॉजिटिव विधायकों की संख्या 20 तक जा पहुंची है। इन सभी का इलाज जारी है।

Share:

सोमालिया में अल शबाब के छह आतंकी ढेर

Sun Aug 30 , 2020
मोगादिशु । सोमालिया नेशलनल आर्मी (एसएनए) समर्थित जुबालैंड स्टेट फोर्स ने जुबा के दक्षिणी क्षेत्र में भिड़त में अल शबाब के छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जुबालैंड सेना के कमांडर आदेन मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि अल शबाब के आतंकवाजियों ने क्षेत्रीय स्टेस फोर्स पर हमला किया था लेकिन वे सफल नहीं हो सके। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved