• img-fluid

    पाकिस्‍तान हुआ मूसलाधार बारिश से बेहाल, अब तक इतनों की हुई मौत

  • August 30, 2020

    इस्‍लामाबाद । पाकिस्‍तान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अब तक इस आपदा से 125 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 71 अन्य लोग घायल हुए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, पाक में मानसून प्रारम्भ होने के बाद पिछले ढाई महीनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ व भिन्न-भिन्न घटनाओं में अब तक कम से कम 125 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 71 अन्य लोग घायल हुए हैं.

    एनडीएमए के आंकड़ों के अनुसार, खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे अधिक 43 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि सिंध में 34, बलूचिस्तान में 17, पंजाब में 14, गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 11 व पाक के कब्जे वाले कश्मीर ( PoK ) में 15 लोगों की जान गई है. मरने वालों में सबसे अधिक 59 पुरुष, 13 महिलाएं व 53 बच्चे शामिल हैं. जबकि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे अधिक 37 लोग घायल हुए हैं. वहीं बलूचिस्तान में 13, सिंध में 9, पंजाब में 8 व गिलगित-बाल्टिस्तान में 4 घायल हुए हैं.

    एनडीएमए के आंकड़ों से ये पता चलता है कि पाक में बारिश व बाढ़ व भूस्खलन के कारण अब तक 1300 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सबसे अधिक 951 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए, जबकि 356 अन्य मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि बारिश व संबंधित दुर्घटनाओं से प्रभावित लोगों तक करीब 410 टन भोजन पहुंचाया गया है. इसके अतिरिक्त 14,985 टेंट, 2,956 कंबल व 2,200 मच्छरदानी भी दिए गए हैं.

    Share:

    ऋषिकेश में विदेशी महिला ने शूट किया न्यूड Video

    Sun Aug 30 , 2020
    देहरादून । योग नगरी ऋषिकेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के लक्ष्मण झूले और अन्य गंगा घाटों पर कुछ विदेशी महिलाओं ने न्यूड फोटोशूट और अश्लील वीडियो शूट किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल नगरपालिका के स्थानीय सभासद गजेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved