भोपाल। राजधानी में कल दिन दहाड़े अशोका गार्डन थान इलाके में एक मासूम के अपहरण की घटना के बाद सनसनी फैल गई। अगवा नाबालिग स्कूली छात्र था। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मासूम की तलाश में पुलिस की दो टीमें जुटी हैं। दिनेश साहू पिता जगदीश साहू 39 वर्ष मकान नंबर 40 ए सुभाष कॉलोनी में रहते हैं। वह चाय नाशते का ठेला लगाते हैं। बीती रात थाने पहुंचे दिनेश ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा दुर्गेश उर्फ दीपेश दस वर्ष निजी स्कूल से पढ़ाई कर रहा है। कल दोपहर को करीब साढ़े बारा बजे दीपेश घर के बाहर खेल रहा था। अचानक वह बिन बताए लापता हो गया। रात साढ़े आठ बजे तक दीपश की तलाश तमाम परिजनों और परिचितों के घर की गई। उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले जा रहे हैं। थाने की दो टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हैं। चाइल्ड लाइन सहित मातृ छाया में बच्चे की जानकारी जुटाई जा रही है। रविवार की दोपहर बारा बजे तक बच्चे की कोई जानकारी पुलिस नहीं जुटा सकी थी। अपहरण से पूर्व घर के आस पास देखे गए संदिग्धों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
मातृ छाया में मिला गोविंदपुरा से लापता मासूम
इधर, गौतम नगर स्थित निर्माणाधीन मल्टी से 27 अगस्त को लापता हुए मासूम को गोविंदपुरा पुलिस ने बीती रात तलाश लिया है। बच्चा भटकते हुए पुलिस को मिला था। जिसे पुलिस ने मातृ छाया में रखवा दिया था। एएसआई वासूदेव के अनुसार ललीता बाई साहू पत्नी राजकुमार साहू (27) मूलत:निवासी ग्राम भोमका हरई तहसील आमरबाड़ा जिला छिंदवाड़ा मजदूरी कार्य करती हैं। फिलहाल पति के साथ आर्यभवन के पास गौतम नगर स्थित निर्माणाधीन मल्टी में काम कर रही हैं और वहीं रहती हैं। वहां की चौकीदारी का जि मा भी उनके पति के पास है। आइ साल का उनका बेटा आजाद शुक्रवार की शाम को रहस्यमय हालातों में लापता हो गया था। कल इस मामले में ललीता की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद में जांच शुरु की और कंट्रोल को मामले की सूचना दी। जहां से बताया गया कि समान हुलिए का बच्चा भटकता मिला था, जिसे मातृ छाया में ठहरा दिया गया था। पुलिस ने उसे दस्तेयाब कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved