– भाजपा में चुनावी हलचल तेज, जहां प्रभारी नहीं थे वहां भेजा नेताओं को
इन्दौर। भाजपा ने तीन और नए विधानसभा उपचुनाव प्रभारी तय कर दिए हैं। इनमें विधायक रहे और भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा को नेपानगर विधानसभा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर और मांधाता विधायक नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद यहां भी उपचुनाव होना है। इसको लेकर भाजपा ने कल भोपाल से प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। नेपानगर में नेमा जाएंगे। हालांकि इसके पहले भी नेमा को शहडोल लोकसभा, पीथमपुर नगर पालिका, मांडव नगर पंचायत, धार नगर पालिका एवं सोनकच्छ उपचुनाव का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। इसके साथ ही नेपागनर नगर पालिका के वे दो बार प्रभारी बनाए गए हैं। खंडवा और बुरहानपुर जिले में नेमा के प्रभाव के चलते एक बार फिर उन्हें वहां की जवाबदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही देवास विधायक गायत्रीराजे पवार को हाटपीपल्या का सहप्रभारी बनाकर भेजा गया है। यहां जीतू जिराती प्रभारी हैं, लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों के चलते वे ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। मांधाता का प्रभारी जसवंतसिंह हाड़ा को तो बड़ा मलहरा में हरिशंकर खटिक को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सुवासरा और सुरखी विधानसभा के भी सहप्रभारी बनाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved