काबुल । अफगानिस्तानी सेना ने शनिवार को तालिबान के 18 आतंकवादियों को ढेर किया और पूर्वी नानगरहार प्रांत के एक इलाके को तालिबान से मुक्त करा लिया। इस बारे में प्रांत परिषद के प्रमुख अहमद अली हजरत द्वारा विस्तार से इसकी जानकारी दी गई है ।
श्री हजरत के मुताबिक अफगानी सेना ने जाबित जाहीर काला नाम के इलाके पर कब्जा किया और सुरक्षा अभियान में 18 तालिबानी आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। अधिकारियों ने बताया कि 13 आतंकवादी घायल हुए हैं जबकि अभियान अभी भी जारी है। इस बीच प्रांत गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा कि भि़ड़ंत के जौरान एक स्थानीय पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हुए हैं। तालिबान ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved