• img-fluid

    गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना से जीती जंग, तबीयत ठीक

  • August 29, 2020

    • एम्स से जल्द मिल सकती है छुट्टी

    नई दिल्ली। देश के लिए आज शाम बड़ी राहत भरी खबर आई है । प्रधानमंत्री मोदी के सबसे खासम खास कद्दावर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अब तक के सबसे बड़े अदृश्य दुश्मन जानलेवा कोरोनावायरस से जंग जीत ली है । उन्होंने कोरोनावायरस को हरा दिया है। एम्स में उनकी तबीयत अब पूरी तरह से ठीक हो गई है। एम्स की ओर से जारी किए गए आज शाम ताजा मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत पूरी तरह ठीक हो गई है । अब उन्हें किसी भी वक्त एम्स से छुट्टी दी जा सकती है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हालांकि दिल्ली के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहले अपने घर जाएंगे और वहां फिलहाल कुछ दिनों तक आराम करेंगे। इसके बाद ही दफ्तर जाएंगे। गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह को शरीर में कमजोरी होने के बाद 17 अगस्त को एम्स में एक बार फिर से भर्ती कराया गया था। इसके पहले कोरोनावायरस के लक्षण सामने आने पर पहले उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें पहले छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन एक बार फिर शरीर में कमजोरी के कारण उन्हें एहतियातन एम्स में भर्ती कराया गया था।

    भाजपा सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह में किया क्वॉरेंटाइन

    उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को झारखंड के गिरिडीह में अचानक क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है । भाजपा सांसद साक्षी महाराज को क्वॉरेंटाइन होने से पहले यहां के एक आश्रम में गए थे, जहां कुछ लोग कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए थे।

    Share:

    अनुभवी एथलेटिक्स कोच पुरुषोत्तम राय का निधन,रिजिजू ने जताया शोक

    Sat Aug 29 , 2020
    नई दिल्ली। अनुभवी एथलेटिक्स कोच पुरुषोत्तम राय का बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन) से सम्मानित होने से पहले ही उनका निधन हो गया है। पुरुषोत्तम राय 2001 में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोच के पद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved