• img-fluid

    नेपाल का एकमात्र अरबपति हुआ कोरोना पॉजिटिव, जानिए क्यों कहा जाता है उन्हें नेपाल का अंबानी

  • August 29, 2020

    नेपाल के एकमात्र अरबपति बिनोद चौधरी (Binod Chaudhary) को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. चौधरी निचले सदन के सदस्य भी हैं. बिनोद चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. उद्योगपति ने एक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर पॉजिटिव होने की पुष्टि की और हालही में उनसे मिलने वाले लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया. अपने ट्वीट में चौधरी ने कहा कि वे असिमटोमैटिक हैं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार खुद को आइसोलेट कर चुके हैं.

    64 वर्षीय अरबपति ने लिखा “प्रिय मित्रों और शुभचिंतकों- आज सुबह पीसीआर टेस्ट के अनुसार कोरोना के लिए मुझे पॉजिटिव पाया गया है! भगवान की कृपा से, अब तक मुझमें कोई कोई लक्षण नहीं हैं. हालांकि मैंने डॉक्टर की सलाह के अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया है. कृपया जो भी मेरे संपर्क में आया था वह हर संभव सावधानी बरतें!.”

    कौन हैं बिनोद चौधरी

    फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के अनुसार,चौधरी की कुल संपत्ति 1.413 बिलियन अमरीकी डालर है. चौधरी, सीजी कॉर्प ग्लोबल के मालिक हैं और नेपाल के नबील बैंक और लोकप्रिय वाई वाई नूडल्स के निर्माता सीजी फूड्स में भी उनकी हिस्सेदारी है. भारत और फिर पूरे एशिया में नूडल्स का कारोबार करने वाले चौधरी परिवार के पास एक बैंक और दूरसंचार व्यवसाय का स्वामित्व है. हालही में उन्होंने कहा था कि वह मुकेश अंबानी के जियो की तरह नेपाल में इंटरनेट क्रांति लाना चाहते हैं.

    जबकि कंपनी के पास भारत के ताज समूह के साथ साझेदारी, मालदीव में दो रिसोर्ट समेत दर्जनों रिसॉर्ट्स हैं. चौधरी की भारत, सर्बिया और बांग्लादेश में विदेशी नूडल विनिर्माण फैक्ट्रियां हैं. चौधरी जो एक सांसद भी हैं. उन्होंने बीते साल कहा था कि वह चीनी कंपनी Huawei के साथ मिलकर नेपाल में 4जी सेवा लॉन्च करेंगे, जिसे बाद में 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है.

    Share:

    'दैवीय घटना' वाले बयान पर चिदंबरम ने पूछा- क्या वित्तमंत्री ‘ईश्वर की दूत के तौर’ पर जवाब देंगी?

    Sat Aug 29 , 2020
    नई दिल्ली। बीते दिन हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ‘दैवीय घटना’ वाले बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस महामारी से पहले अर्थव्यस्था के ‘कुप्रबंधन’ की कैसे व्याख्या करेगी। क्या सीतारमण जी ‘ईश्वर की दूत के तौर पर’ इसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved