• img-fluid

    भारत में कोरोना वायरस के मरीज 34.56 लाख के पार, सक्रिय मामले 7.51 लाख से अधिक

  • August 29, 2020

    नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शुक्रवार देर रात तक संक्रमण के 71 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 34.56 लाख के पार हो गया जबकि 993 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 62 हजार के पार हो गयी। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया।

    महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 71,831 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 34,56,407 तथा मृतकों की संख्या 62,688 हो गयी है। चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामलों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 9210 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर 7,51,233 पहुंच गये।

    इस दौरान 58,848 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 26 लाख को पार कर 26,41,911 पर पहुंच गया। इसके कारण स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 76.31 प्रतिशत से सुधरकर आज 76.43 फीसदी पर पहुंच गयी। मृत्यु दर भी घटकर 1.81 फीसदी रह जाने से भी राहत मिली है।

    राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14,427 नये मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 10,526, कर्नाटक में 8960, तमिलनाडु में 5996, उत्तर प्रदेश में 5405, ओडिशा में 3682, पश्चिम बंगाल में 2982, तेलंगाना में 2942, केरल में 2543, बिहार में 1998, दिल्ली में 1808, पंजाब में 1542, मध्य प्रदेश में 1252, हरियाणा में 1298 तथा गुजरात में 1272 नये मामले सामने आये।

    कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 14,361 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 7,47,929 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान 11,607 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 5,43,170 हो गयी है। इस दौरान 331 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,775 हो गयी है।

    महाराष्ट्र में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक बढ़ोत्तरी के साथ 72.62 प्रतिशत रह गई जो गुरुवार को 72.46 फीसदी रह गयी थी। इससे पहले मंगलवार को यह 73.14 प्रतिशत पहुंच गयी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर कल के 3.19 फीसदी से घटकर 3.17 प्रतिशत रह गयी। राज्य में आज सक्रिय मामलों में दो हजार से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,80,718 रही जो गुरुवार को 1,78,234 थी।

    Share:

    एफएसएसएआई ने खाद्य तेलों में मिलावट के खिलाफ उठाये 4500 से ज्‍यादा नमूने

    Sat Aug 29 , 2020
    नई दिल्‍ली। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं नियामक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य तेलों में बढ़ रही मिलावट की घटना के मद्देनजर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। खाद्य सुरक्षा नियामक ने बीते 3 दिनों में देश के अधिकांश शहरों से खाद्य तेल के 4,500 से भी ज्यादा नमूने उठाकर उन्‍हें सर्टिफाइड लैब में विस्तृत जांच के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved