शिमला । हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता से वर्षा का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आगामी तीन सितम्बर तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। पहली सितम्बर को मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। 10 जिलों में इसे लेकर यलो अलर्ट जारी हुआ है। बीते 24 घण्टों में घुमारवीं में सर्वाधिक 84 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बलद्वारा में 64, बरठी में 63, कसौली में 50, अर्की में 42, रामपुर में 36, मंडी में 34, कुमारसेन व बंजार में 32, जनझेहली और सराहन में 30 मिमी बारिश हुई है।
इस बीच लगातार हो रही वर्षा से सतलुज व ब्यास समेत इनकी सहायक नदियां उफान पर हैं। राज्य भर में 287 से अधिक सड़कें भूस्खलन से बाधित हैं। सबसे ज्यादा 192 सड़कें मंडी जोन में बंद हैं। कांगड़ा ज़ोन में 42, शिमला ज़ोन में 31 और हमीरपुर जोन में 21 सड़कें अवरुद्ध रहीं। बारिश से लोकनिर्माण विभाग को अब तक 351 करोड़ का नुकसान हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved