संत नगर। मध्यप्रदेश भोजपुरी संस्था के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा से मिलकर अभिनंदन पत्र सौंपा। संस्था के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि भोजपुरी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष संत नगर में विशाल रूप से छठ महापर्व का त्यौहार हजारों की संख्या में भोजपुरी समाज के लोग मिलकर मनाते है। जिसमें प्रतिवर्ष विधायक संस्था द्वारा आयोजित दीपदान कार्यक्रम में सम्मिलित होते रहे है और उन्होंने छठ महापर्व के अवसर पर सभी भोजपुरी समाज के लोगों को आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही छठ घाट हाईवे रोड पर बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। जिससे समाज के लोग पूजा-अर्चना कर सके। संस्था के आग्रह पर विधायक ने अपनी निधि एवं शासन स्तर से कुल 55 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कराकर छठ गंगा घाट का निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने के आदेश भी किए। प्रतिनिधि मंडल में लालबाबू ठाकुर, मनोज सक्सेना, शिवजी सिंह, श्रीगौतम सिंह, राकेश कुमार, अजीत गिरी, भानु वर्मा, अभिलाष चंद्र, अविनाश सर, नितिश कुमार, रामरूप गिरी, घनश्यान पाण्डेय, नितेश गुप्ता उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved