भोपाल। हनुमानगंज पुलिस ने गुरुवार को बस स्टैंड चौराहा से चोरी के वाहन सहित युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी का वाहन बरामद किया गया है। टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार हनुमानगंज थाने की टीम को कल दोपहर नादरा बस स्टैंड के पास चेकिंग के लिए तैनात किया गया था। संदिग्ध वाहनों को रोककर वीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहनों की तजदीक की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध वाहन चालक भगवानदास साहू पिता जगननाथ साहू (22) को रोका गया। आरोपी ने बताया कि वह सेमरा कला में किराए के मकान में रहता है। वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद हिरासत में लेकर उससे थाने में पूछताछ की गई तो उसने वाहन चोरी का होना बताया। बरामद बाईक की कीमत चालिस हजार रूपए बताई जा रही है। अन्य वाहन चोरी के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved