img-fluid

शुशांत की बहन का रिया को सबूतों के साथ जवाब

August 28, 2020

मुंबई। गुरुवार को आये सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी और एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने इस इंटरनेव में अभिनेता की मानसिक परेशानी, पिता के साथ रिश्ते, बहनों के साथ संबंध, परिवारों से साथ अपने संबंध और लगे आरोपों का जवाब दिया। रिया ने अपने इंटरव्यू में सुशांत की बहनों पर सवाल उठाया तो सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति जो अमेरिका में रहती है उन्होंने सबूत के साथ रिया की बातों का जवाब दिया है।

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट और ट्विटर पर कुछ ट्वीट्स किए है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जो फ्लाइट की टिकट की है, जिसमें दिख रहा है कि वो 26 जनवरी को अमेरिका से भारत अपने भाई और बहनो के पास आई थी।

https://www.instagram.com/p/CEZ577tF-sG/?utm_source=ig_web_copy_link

‘रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई को प्यार नहीं करते… सही है, इसलिए मैं जनवरी में अमेरिका से भारत आई थी, क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला कि भाई चंडीगढ़ जा रहा है और वह ठीक नहीं है. मैंने अपना बिजनेस बंद किया और अपने बच्चों को छोड़ा! इससे भी दुख की बात यह थी कि मैं भाई से नहीं मिल सकी, क्योंकि जब तक मैं वहां पहुंची भाई चंडीगढ़ से चला गया था क्योंकि रिया के लगातार कॉल आ रहे थे और कुछ काम की वजह से. परिवार हमेशा चट्टान की तरह उसके साथ खड़ा था. किसी की हिम्मत भी है तो एक पल के लिए संदेह कर के देखा’.

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299070815309164544?s=20

साथ ही श्वेता ने ट्वीट में लिखा ‘काश… भाई कभी भी उस लड़की से नहीं मिलते. बिना उसकी सहमित के उसे ड्रग्स दिया और बाद में उसे मनाया कि वह ठीक नहीं था, उसे मनोचिकित्सक के पास लेकर गई। ‘

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299057792574058496?s=20

दूसरे ट्वीट में श्वेता ने लिखा ‘तुम्हें नेशनल मीडिया पर आने और मेरे भाई की मौत के बाद उसकी छवि को और खराब करने की की हिम्मत है. तुम्हें क्या लगता है, तुम जो कर रही हो भगवान वो नहीं देख रहे? मैं भगवान पर विश्वास करती हूं और अब मैं वास्तव में यह देखना चाहती हूं कि वह तुम्हारे लिए क्या करेगा। ‘

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299055578111569926?s=20

Share:

मध्यप्रदेश में कोरोना की संख्या 58 हजार के पार

Fri Aug 28 , 2020
भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1317 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1306 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved