• img-fluid

    महिला चैम्पियंस लीग : पीएसजी को 1-0 से हराकर ल्योन फाइनल में

  • August 27, 2020

    मैड्रिड। मौजूदा चैम्पियन ओलंपिक्वे ल्योन ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर महिला चैम्पियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच का एकमात्र गोल वेंडी रेनार्ड ने किया।

    एथलेटिक क्लब बिल्बाओ के सैन मैम्स स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ल्योन और पीएसजी दोनों टीमों ने काफी धीमी शुरुआत की। दोनों ही टीमों का डिफेंस काफी मजबूत था। मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी।

    मध्यांतर के बाद ल्योन ने आक्रामक रुख अख्तियार किया,जिसका फायदा भी टीम को मिला। मैच के 67वें मिनट में वेंडी रेनार्ड ने हेडर के जरिए एक बेहतरीन गोल कर अपनी टीम ल्योन को 1-0 की बढ़त दिला दी।

    इस गोल के बाद पीएसजी ने वापसी की काफी कोशिश की,लेकिन उसके खिलाड़ी ल्योन के डिफेंस को भेद नहीं सके और अंत मे ल्योन ने इज मुकाबला 1-0 से अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में ल्योन का सामना वूल्फ्सबर्ग से होगा। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। वूल्फ्सबर्ग ने पहले सेमीफाइनल में बुधवार को एफसी बार्सिलोना को हराया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो

    Thu Aug 27 , 2020
    नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। टी-20 क्रिकेट में जहाँ बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है,वहां ब्रावो ने गेंद से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved