img-fluid

कोरोना वैक्सीन पर राहुल बोले- सरकार की लापरवाही चिंताजनक

August 27, 2020

– वैक्सीन की तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी हो रही वृद्धि पर चिंता जताते हुए वैक्सीन की तैयारियों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज यह स्थिति है कि सरकार को लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की दिशा में विचार करना चाहिए था लेकिन अभी वैक्सीन ही हाथ नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह लापरवाही चिंताजनक है।

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि “अब तक वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने की संतोषजनक और समावेशी रणनीति होनी चाहिए थी, लेकिन अब भी इसके कोई संकेत नहीं हैं। भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है।”

राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक पुराने ट्वीट का भी जिक्र किया है, जिसमें उऩ्होंने कहा था कि ‘भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा। इसकी उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए रणनीति की आवश्यकता है। भारत सरकार को अब इस पर काम करना चाहिए।’ हालांकि आज उन्होंने सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार के इस रवैये से स्थिति चिंताजनक हो गई है।

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के लेकर तीन वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, जिसमें सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया- ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल कर रही है। देश में दो टीके पहले चरण का मानव परीक्षण पूरा कर चुके हैं और अब उनका दूसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा। इनमें से एक टीका भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक ने और दूसरा टीका जायडस कैडिला लिमिटेड ने विकसित किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

संघ-भाजपा के विचार को तेजी से आत्मसात कर रहे सिंधिया

Thu Aug 27 , 2020
नागपुर से भी बांध ली रिश्ते की डोर रामेश्वर धाकड़ भोपाल। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिय अब पूरी तरह से भगवा रंग में रंग चुके हैं। वे अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के विचार को तेजी से आत्मसात करने में लग गए हैं। निकट भविष्य में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved